सिंधी समाज के चालीसा पर्व का आखिरी दिन, गरीबों को दिया भोज - Sindhi Samaj Chalisa festival
विदिशा। हर साल की तरह इस साल भी सिंधी समाज के लोगों ने 40 दिनों की विशाल पूजा आयोजित की थी. जिसका रविवार को समापन किया गया, इस पूजा में जिले भर से आए सिंधी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. समाज के लोग पिछले कई सालों से ये पूजा करवा रहे हैं, इस पूजा के बाद शहर में भंडारा करावाया जाता है, जिसमें गरीबों को भोजन करवाया जाता हैं. इस साल भी सिंधी धर्मशाला में इस पूजा का आयोजन किया गया.