लांगुरिया गायक और ढांढल नृत्य की प्रस्तुतियों से झूम उठा रविंद्र भवन - भोपाल में आयोजित लोकरंग उत्सव
संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित लोकरंग उत्सव में लांगुरिया गायन की प्रस्तुति दी गई. साथ ही हरदा के गोपाल दिनकर और साथियों ने ढाढल नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मन मोह लिया. बता दें 26 जनवरी को आरंभ हुए 36वें लोकरंग समारोह में लगातार कई तरह की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.
Last Updated : Jan 29, 2021, 7:03 AM IST