निजी भूमि पर माफिया का कब्जा, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई ना होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी - मुरैना में किसान ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
मुरैना। नगर निगम सीमा क्षेत्र के भोडेरी मौजा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पटवारी हल्का नंबर 40 सर्वे नंबर 21 पर भू-माफिया ने करोड़ों की निजी जमीन पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी बसाया है. वृद्ध किसान जगन्नाथ राठौर अपनी तीन बीघा 16 बिस्वा की पुश्तैनी जमीन को छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों से लेकर SDM और कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे दुखी होकर किसान दंपत्ति ने गुरुवार पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर परिजन और रिश्तेदारों के साथ एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. किसान ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने 1 फरवरी तक कार्रवाई नहीं होने की दशा में परिवार सहित न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.