आइए होली पर सुनते हैं बघेली लोकगीत
शहडोल। अपना एमपी-अपना लोकरंग में आज की हमारी खास मेहमान हैं शहडोल की ललिता कुशवाहा, जो मशहूर बघेली लोकगीत गायिका हैं. ललिता कुशवाहा के मुताबिक इस बार की होली के लिए वह ऐसी प्रस्तुति लेकर आई हैं, जो बघेलखंड में होली के समय जरूर गाए जाते हैं. लोग इन गीतों पर जमकर झूमते भी हैं. ललिता ने ईटीवी भारत के माध्यम से 'बरजो बरजो यशोदा अपने लाल गिरधारी मोरी सूखी है साड़ी भिजाय डारी' और 'हीरा जड़ा दो नगीना मा पिया अइहो तुम कउन महीना मां' की प्रस्तुति दी.