घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - छतरपुर न्यूज
छतरपुर। राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में 4-5 घरों का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. चोर लाखों रुपए नगद के साथ सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए है. चोरी की वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सुबह जब चोरी का पाता चला तो ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. वहीं दो महीने पहले भी इसी तरह अज्ञात चोरों ने चार पांच घरों का ताला तोड़कर चोरी की थी. लेकिन उन चोरियों का भी पुलिस आज तक कुछ पता नहीं लगा पाई है.