नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के कुशाग्र ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
भोपाल में नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप जारी है. पंद्रह सौ मीटर फ्री स्टाइल रेस में दिल्ली के स्विमर कुशाग्र रावत ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने स्वीमिंग में मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 15.41.35 समय में रेस पूरी की है.