सजेगा महालक्ष्मी मंदिर में कुबेर का खजाना, SDM ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रतलाम। प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में इस बार भी कुबेर का खजाना सजेगा. श्रृद्धालु मंदिर के बाहर से ही महालक्ष्मी के दरबार में सजने वाले कुबेर के खजाने का दर्शन कर सकेंगे. कुबेर का खजाना हर साल की तरह इस बार भी मंदिर के अंदर सजाया जाएगा. जिसकी तैयारियां इसी हफ्ते शुरू हो जाएंगी. सिटी एसडीएम, तहसीलदार और सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. CCTV कैमरे से बकायदा मंदिर की निगरानी की जाएगी. मान्यता है कि रतलाम के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में जनता अपनी करोड़ों रुपए की धन संपदा रखती है. दिवाली के पांच दिनों तक मंदिर का विशेष श्रृंगार किया जाता है. इस सजावट को देखने दूसरे प्रदेश के श्रृद्धालु भी जुटते हैं. मंदिर मे रखी जाने वाली श्रद्धालुओं कि राशि और जेवरात का पूरा हिसाब रखा जाता है. पांच दिनों बाद यह राशि श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लौटा दी जाती है.