मुरैना: महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई, क्षत्रिय समाज ने दिया ये संदेश - Kshatriya community
क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. शनिवार को वनखंडी रोड स्थित बाइक सवार युवकों ने क्षत्रिय समाज के घरों और वाहनों पर की गई फायरिंग को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही बैठक में ये तय हुआ कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं, बल्कि कोरोना महामारी से लड़ने का है. इसके बाद क्षत्रिय महासभा ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए प्रशासन को देने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान यहां जुटाए गए 1 लाख 51 हजार रुपयों को पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन और एसपी सुनील कुमार पाण्डेय को सौंपे.