पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - Janmashtami celebrated in Jugal Kishore Temple of Panna
पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान के जन्मोत्सव के लिये मथुरा वृंदावन से वस्त्र और शृंगार सामग्री मंगाई गई और मथुरा वृदावन के मंदिरों में निभाई जाने वाली सभी रश्में निभाई गई. पन्ना की मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव साल का सबसे बड़ा पर्व है, इसके अलावा श्रावणी तीज, भगवान के कमरिया की झांकी, राधा अष्टमी, अन्नकूट के दर्शन की झांकी प्रमुख त्योहार है. बता दें पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर का निर्माण महाराजा छत्रसाल के वंशज महाराज हिंदुपत ने कराया था.