कोटवार संघ ने वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग - Kotwar union demand
देवास। खातेगांव के कन्नौद कोटवार संघ की बैठक का आयोजन ग्राम भिलाई में किया गया. कोटवार संघ ने आवेदन में बताया कि जो वेतन उन्हें मिल रहा है वह पर्याप्त नहीं है. उनकी वेतन में वृद्धि की जाए. शासन द्वारा नियमानुसार कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित वेतन दिए जाने की मांग की. जिन कोटवारों के पास जमीन है, उन्हें मालिकाना हक भी दिया जाए. साथ ही भत्ते की सुविधा भी दिलाई जाए. विधायक ने कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रशासनिक अंग की सबसे छोटी इकाई कोटवार होता है. कोटवार जिस प्रकार मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते है. उनकी जितनी सराहना की जाए कम है. विधायक ने आवेदन में की गई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर पूरी करवाने का आश्वासन दिया.