रायसेन: कोरोना से बचाव की अपील कर रहे कोटवार - Corona virus
रायसेन। सिलवानी के एसडीएम संघमित्रा बोद्ध के निर्देशित पर गांव के कोटवारों ने लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया. कोटवार रंजीत मेहरा और भगवान दास मेहरा भानपुर ने माइक से अनाउंस कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया, जिससे लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो सकें. कोटवार सभी से अपील कर रहे हैं कि सभी मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइजर का भी उपयोग करें.