कोलार पाइप लाइन फूटी, 50 फीट ऊंचा उठा फव्वारा - Bhopal News
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोलार पाइप लाइन एक बार फिर फूट गई. शहर के एकांत पार्क के पास कोलार पाइप लाइन फटने से करीब 50 फीट ऊंचा फव्वारा बन गया. इस फुव्वारे करीब 1 घंटे तक पानी बहता रहा. एक घंटे बाद में नगर निगम की टीम ने पानी की सप्लाई बंद की और इसके मेंटेनेंस के काम में जुट गई. माना जा रहा है कि पानी की पाइपलाइन फूटने से नए और पुराने शहर के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. हालांकि नगर निगम के अधिकारी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि ऐसे कब तक दुरुस्त कर लिया जाएगा.