सांवेर पहुंचा 'भैया जी का अड्डा', मतदाता बोले दोनों ही पार्टियों ने नहीं किया विकास - bhaiya jee ka adda
ETV भारत का खास प्रोग्राम 'भैया जी का अड्डा' हर विधानसभा में पहुंचकर मतदाताओं के मन की बात जानने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में ETV भारत की टीम इंदौर के सांवेर विधानसभा के क्षिप्रा पहुंची और मतदाताओं से चुनावी मुद्दों के बारे में चर्चा की. सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए, जहां बीजेपी ने तुलसी राम सिलावट को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को उम्मीदवार बनाया है. क्षिप्रा में जब 'भैय्या जी का अड्डा' पहुंचा, तो यहां के मतदाताओं ने बारिश में बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा बीमा राशि और खाद बीज की उपलब्धता न होने के साथ अच्छी सड़कें पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के अलावा बेरोजगारी और अच्छे शिक्षा संस्थान का ना होने की समस्या बताई. मतदाताओं का कहना है कि दोनों ही दल किसानों की समस्या का निराकरण करने के दावे कर रहे हैं. किसानों की मानें तो कमलनाथ सरकार के रहते उनका एक लाख तक का ऋण माफ हुआ है हालांकि स्थानीय मतदाताओं का दूसरा पक्ष यह दावे करता है कि विकास के काम शिवराज सरकार में ही हुए हैं, लेकिन फिर भी समर्थन मूल्य पर फसलें नहीं बिकने से किसान निराश है.