सरकार को जगाने के लिए किसान कांग्रेस ने घंटी-थाली बजाकर निकाली पदयात्रा - हरदा कलेक्ट्रेट का घेराव
हरदा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को जगाने के लिए किसान कांग्रेस ने घन्टी और थाली बजाते हुए ग्राम कडोला से लेकर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली. वहीं कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन से किसानों की समस्याओं को तत्काल हल किए जाने की मांग की है. किसान कांग्रेस बीते एक सप्ताह से जिले के विभिन्न गांव में चौपाल लगाकर किसानों से चर्चा कर उन्हें पदयात्रा में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रण दे रही थी.