किन्नरों ने बनाई भगवान की गणेश की इको फ्रेंडली प्रतिमा, पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश - इंदौर न्यूज
इंदौर। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शहर के विजयनगर में किन्नरों द्वारा मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई जा रही है. भगवान गणेश की प्रतिमाएं केवल खेत खलियान से मिलने वाली मिट्टी से बना रहे है. किन्नरों का कहना है कि, जो बाजार में प्रतिमा बनती है, वो कई केमिकल और कलर की बनी होती हैं, जो नदी तालाब सहित पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं. वहीं किन्नरों का कहना है कि, कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में वे सस्ती मूर्तियां बनाकर बाजार में बेच रही हैं.