किन्नर गुरु चांदनी मौसी ने उतारी माता की आरती, दी आकर्षक प्रस्तुति - आरती एवं सुंदर नृत्य
अशोकनगर। इस समय चारों तरफ लोग माता की भक्ति में डूबे हैं. किन्नर समाज भी इस काम में पीछे नहीं है. किन्नर गुरु चांदनी मौसी अपनी मंडली के साथ कई माता की झांकियों में पहुंचकर आरती एवं सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दे रही हैं. ये कोई पहला मौका नहीं था, जब किन्नर समाज ने धार्मिक मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. चांदनी मौसी हर धर्मिक त्योहार पर अपने साथियों के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और मदद भी करती हैं.