खाटू श्याम की निकली शोभा यात्रा, थिरकते दिखे श्रद्धालु - खाटू श्याम
विदिशा शहर के मुख्य मार्गों से होकर खाटू श्याम की फाग यात्रा निकाली गई, ये यात्रा चिंतामणि गणेश मंदिर से शुरू होकर खाटू श्याम मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. खाटू श्याम के भजनों के साथ ये यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में श्रद्धालु नाचते झूमते हुए नजर आए. यात्रा में शामिल लोगों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी.