‘हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे' पर झूमे खाटू श्याम के भक्त - झाबुआ न्यूज
झाबुआ। मेघनगर के दशहरा मैदान पर गणेश मंदिर महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें खाटू श्याम की जोत(ज्योत) लगाई गई. इस आयोजन में जिलेभर से हजारों खाटू श्याम के भक्त कार्यक्रम में पहुंचे. भजन संध्या में मक्सी के गायक कलाकार बंटी सोनी ने खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी. जिसे सुनने के लिए देर रात तक खाटू श्याम भक्त यहां मौजूद रहे. वहीं खाटू श्याम को छप्पन भोग लगाया गया और महा आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया.
Last Updated : Dec 27, 2019, 1:21 PM IST