मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Luka Chuppi 2 Shooting: फिल्म लुका छुपी-2 में विक्की-सारा संग दिखेगी खरगोन की नन्हीं कलाकार - खरगोन बाल कलाकार कुरांगी नागराजी

By

Published : Feb 2, 2022, 12:53 PM IST

खरगोन। विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग (Luka Chuppi 2 Shooting) हाल ही में इंदौर में खत्म हुई है. फिल्म की कुछ शूटिंग खरगोन जिले में भी की गई है. इस अपकमिंग फिल्म में खरगोन जिले की उभरती नन्हीं कलाकार (Khargone child artist seen in luka chuppi sequel) भी नजर आएगी. फिल्म में शहर की चाइल्ड आर्टिस्ट कुरांगी नागराज एक्टर शारिब हाशमी की बेटी का रोल निभा रही हैं. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कुरांगी को वन टेक एक्टर बताया है. कुरांगी (Khargone child artist Kurangi Nagraj) छह साल की उम्र में कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं. कुरांगी की अपकमिंग फिल्म अमेजन और नेटफ्लिक्स पर भी आने वाली है. कुरांगी अभिनय का श्रेय अपने गुरु दिनेश परिहार और अपने मम्मी पापा को देती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details