खजुराहो रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, एक महीने तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन - खजुराहो रेलवे स्टेशन
छतरपुर। भले ही देशभर में लॉकडाउन से रियायत मिल गई है लेकिन पर्यटन नगरी खजुराहो अभी भी शांत है. खजुराहो रेलवे स्टेशन पर इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि 1 महीने तक फिलहाल खजुराहो रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन ना तो आएगी और ना ही जाएगी. ऐसे में यहां फिलहाल पर्यटक भी नहीं आ पाएंगे. यहां आम नागरिक ही नजर आते हैं.