पर्यटन नगरी खजुराहो में नए साल पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़, लोग कर रहे हैं नए साल का स्वागत
छतरपुर(खजुराहो)। पर्यटन नगरी में नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह है. यहां नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. सेलिब्रेशन को लेकर यहां के सभी होटलों में एक सप्ताह पहले से ही तैयारी कर ली जाती हैं. वहीं पर्यटन व्यवसाई भी बड़े पैमाने पर्यटकों का इंतजाम करते हैं. यहां आस-पास कई पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं, जिनमें नवनिर्मित कुटने डैम, पांडव फॉल, रनेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन घड़ियाल, सहित केन नदी है. जहां पर्यटक इसकी सुंदरता को देखने के लिए आते हैं. इस साल भी लोग खजुराहो में जुटे हैं और जमकर नए साल का जश्न मना रहे हैं. देखें वीडियो.