टीकमगढ़: लापता युवक को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, लोगों में आक्रोश - रहस्मय तरिके से गायब
टीकमगढ़। शहर में 25 सितंबर को रहस्मय तरीके से गायब हुए युवक मयंक के ना मिल पाने के कारण लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. शुक्रवार को इसका विरोध करते हुए कायस्थ समाज के लोगों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. लोगों का आरोप है कि पुलिस मयंक को खोजने का प्रयाश नहीं कर रही, वह केवल हवा में हाथ पैर चला रहा है.