नवग्रह मेला के समापन पर मेला परिसर में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन - Poet conference held at the conclusion of the fair
खरगोन में नवग्रह मेला के समापन पर मेला परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवियों ने देर रात तक गुदगुदाते हुए श्रोताओं को बांधे रखा. पार्थ नवीन, सिद्धार्थ देवल, कवयित्री शबाना, अदीब, जगदीश सोलंकी, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने एक से बढ़कर एक शानदार कविताएं सुनाई. वहीं कार्यक्रम का संचालन धार के कवि संदीप शर्मा ने किया.