राष्ट्रीय प्रदीप अलंकरण समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन
मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से रविंद्र भवन भोपाल में राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान अलंकरण समारोह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में देश के नामचीन कवि शामिल हुए, जिन्होंने अपनी रचनाएं सुनाई. इस अवसर पर कवि अशोक चक्रधर को राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान वर्ष 2018 से सम्मानित किया गया.