भारत भवन में कुमकुम धर की कत्थक समूह नृत्य प्रस्तुति ने मोहा सब का मन - Kathak
भोपाल। भारत भवन की 38वें वर्षगांठ समारोह में कलाओं के अनेक रंग रूप जैसे संगीत, नाटक, नृत्य, गायन कविताएं देखने और सुनने को मिल रहे हैं. इसी तारतमय में बुछवार को छठवें दिन कुमकुम धर द्वारा कत्थक के समूह नृत्य की प्रस्तुति हुई. कुमकुम की प्रस्तुति की शुरुआत नंदकुमार अष्टकम से हुई. उन्होंने शुद्ध नृत्य के माध्यम से आमद, टुकड़े, परत आदि का प्रदर्शन किया.