मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में हर्षिता शर्मा ने दी कथक नृत्य की प्रस्तुति - dance performance of Harshita Sharma Indore
भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहू विधि कला अनुशासनओं की गतिविधियों पर एकाग्र रंग मध्यप्रदेश श्रृंखला के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन संगीत एवं कला अकादमी द्वारा हर्षिता शर्मा इंदौर की कथक नृत्य की प्रस्तुति संयोजित की गई. प्रस्तुति की शुरुआत शिव वंदना से हुई, जिसमें अर्जुन ताल 24 मात्रा में पारंपरिक कथक नृत्य और पारंपरिक गणेश परन का प्रदर्शन किया गया. इसमें कथक के विलुप्त होने वाले अंगों का भी उपयोग किया गया.