पेट्रोल की कीमतों से परेशान युवक ने बनाई Electronic Cycle, एक चार्जिंग से चलती है 35 किलोमीटर - कटनी में इलेक्ट्रॉनिक साइकिल
कटनी। पेट्रोल की हर दिन बढ़ रही कीमत से आम आदमी का जीवन मुहाल हो गया है. ऐसे में देहाड़ी, नौकरी पेशा लोगों को बाइक से काम पर जाने में और परेशानी बढ़ गई हैं. इस गंभीर समस्या से निजात के लिए बाकल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटोरी के 19 वर्षीय युवक मनोज विश्वकर्मा ने एक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल (Electronic Cycle) बनाई है. यह बिना रुके 35 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.