भोपाल में मनाया गया करवाचौथ, महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी गेटअप में किया डांस - Karwachauth in Rajasthani getup
भोपाल। कल पूरे देश में मनाए जाने वाले करवाचौथ के त्योहार की धूम आज से ही राजधानी भोपाल में देखने को मिल रही है. शहर की महिलाओं ने आज कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कम संख्या में मिलकर करवाचौथ का त्योहार मनाया ताकि व्रत रखने से पहले ही वह त्योहार का आनंद ले सकें और कोरोना काल में अवसाद को दूर कर सकें.