करवा चौथ 2020: चांद देखकर सुहागनों ने की पति की पूजा, तोड़ा निर्जला व्रत
शाजापुर में करवा चौथ का पर्व बुधवार को परंपरागत रूप से मनाया गया. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान की आराधना करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखा, वहीं रात को चंद्रमा के दर्शन कर पति का पूजन किया और उनके हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोला. बताया जाता है कि द्वापर युग से ही करवा चौथ के व्रत का प्रचलन है. शास्त्र वर्णित महत्व के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत किया जाता है.