साहू समाज ने धूमधाम से मनाई गई कर्मा जयंती - साहू समाज
राजगढ़: नरसिंहगढ़ में कर्मा जयंती पर साहू समाज की ओर से चल समारोह निकाला गया. जिसमें बड़ी तादाद में साहू समाज के लोग शामिल हुए. चल समारोह बड़े बाजार, कर्मा माता मंदिर से शुरु हुआ. समारोह के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने को लेकर अवेयर किया गया.