Vijay Diwas: कलाकार ने आंखों से उठाई सुई, चाकू से लगाया काजल, हर कोई हुआ हैरान - बैतूल में हैरतअंगेज करतब
बैतूल। बैतूल में 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत के 50 साल पूरे होने के विजय दिवस मनाया गया. (Vijay Diwas Celebrated in Betul) इस दौरान युवक दीक्षांत ने हैरतंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत किए. उन्होंने अपनी आंखों से सुई उठाई और धारदार चाकू से काजल लगाया. दीक्षांस के ये करतब देखकर हर कोई हैरान हो गया. इसके अलावा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीदों के सम्मान में रैली भी निकाली गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू शामिल हुए.
Last Updated : Dec 17, 2021, 2:31 PM IST