नवरात्रि के नौवें दिन हुआ कन्याभोज का आयोजन, खीर और हलवे का बनाया गया प्रसाद - खीर और हलवे का प्रसाद
धार। शारदीय नवरात्रि के नौवें वे दिन मां दुर्गा और गायत्री मंदिर में पूर्णाहुति यज्ञ हुआ और यज्ञ के बाद कन्याभोज का आयोजन भी किया गया. मंदिरों और पंडालों में नवरात्रि के आखरी दिन मां कि आरधना के लिए भक्तों का तांता लगा लगा. ऐसा माना जाता है कि मां को हलवे और खीर का प्रसाद अतिप्रिय है, इसीलिए शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन विशेष रूप से कन्या भोज का आयोजन कर खीर और हलवे का प्रसाद बनाया जाता है.