अच्छी बारिश के लिए धोरई धाम से मतंगेश्वर मन्दिर तक निकाली कांवड़ यात्रा - khajuraho news
छतरपुर। सावन के महीने में शिवालयों में शिवभक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. ग्राम धमना के धोरई धाम से मतंगेश्वर मन्दिर तक क्षेत्र में अच्छी बारिश और अच्छी खेती की कामना लेकर सभी ग्रामवासियों ने पैदल चल कर मतंगेश्वर मन्दिर खजुराहो तक कांवड़ यात्रा निकाली. कांवड़ यात्रा में लगभग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिसमें धमना,वसाटा, टोरिया के लोग मुख्य रूप से शामिल हुये. सभी ने बम बम भोले, हर- हर महादेव और भगवान शिव के जयकारे लगाये और प्रसाद वितरण किया. श्रद्धालुओं नें भगवान के दर्शन कर लोगों की खुशहाली की कामना की.