कांवड़ यात्रा का हुआ आगमन, स्वागत में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब - dewas news
देवास। जिले की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा का हाटपीपल्या आगमन होने पर गंगा-जमुनी तहजीब से स्वागत हुआ. तहजीब के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के द्वारा पुष्पवर्षा कर कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. देवास जिले की 7 दिवसीय सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा धाराजी घाट से उज्जैन महाकाल मंदिर तक निकाली जाती है. पर्यावरण स्वच्छता, जलसंवर्धन, बेटी बचाओ और धाराजी घाट पर लगे प्रतिबंध को हटाने के उद्देश्य से इस साल 1100 सौ श्राद्धलुओं के साथ संयोजकों ने यात्रा के 23 साल पूरे किए. इस कावड़ यात्रा में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी भी कांवड़ लेकर साथ चलें. हाटपीपल्या में अनेक जगह पर फलहारी सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान बोलबम के नारो से नगर गूंज उठा.