लोगों को जागरूक करने के लिए कान्हा प्रबंधन मना रहा है वन्य प्राणी सप्ताह - कान्हा नैशनल पार्क मण्डला
मण्डला। वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कान्हा प्रबंधन, वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन कर रहा है. यह कार्यक्रम एक से सात अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत शहर में रैली निकालकर की गई. जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. रैली के बाद कार्यालय में सभी को वन्य प्राणियों और जंगल की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई. एक सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन में स्कूली बच्चों के लिए, वाद-विवाद,निबंध प्रतियोगिता, भाषण, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.