आंदोलन की 'आग' में चंदे का 'पानी' डाल रही सरकार - कमलनाथ
छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के चौरई में कांग्रेस आंदोलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने ट्रैक्टर खुद चलाया और कृषि कानूनों का विरोध किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए कानून पूरी तरीके से किसानों के लिए घाटे का सौदा है. वहीं आज से शुरू हुए राम मंदिर के लिए धन संग्रह पर कमलनाथ ने कहा कि ध्यान भटकाने के अलावा बीजेपी कुछ नहीं करती है.