भारत में फैल रहे अर्बन नक्सलवाद के पीछे पाकिस्तान जिम्मेदार- कैलाश विजयवर्गीय - पाकिस्तान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारत में सोशल मीडिया के जरिए फैलते अर्बन नक्सलवाद को पाकिस्तान प्रायोजित बताया है. (Pakistan Responsible Behind Urban Naxalism) रविवार को इंदौर में पार्टी की नगर इकाई के प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, सोशल मीडिया पर हिंदू समाज को तोड़ने की साजिश चल रही है. जिसका कहीं ना कहीं स्त्रोत पाकिस्तान ही है. इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सोशल मीडिया दो धारी तलवार है, जिसका हिंदू समाज के प्रति दुरुपयोग हो रहा है. सोशल मीडिया पर हिंदू समाज के प्रति जिस तरह की टिप्पणियां चलती है और अलग-अलग तरीके से अलग-अलग प्लेटफार्म पर हिंदू समाज और हमारी मान्यताओं को टारगेट किया जाता है. यह अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है. ऐसा सिर्फ इंदौर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रहा है.