भोपाल: जनजातीय संग्रहालय में कबीर गायन का आयोजन - Madhya Pradesh Tribal Museum
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला अनुशासन की गतिविधियों के अंतर्गत कबीर गायन का आयोजन किया गया. कबीर गायन की प्रस्तुति की शुरुआत कलाकार अंजना सक्सेना और उनके साथियों ने "मोहे लागी लगन, गुरु चरणन" से की. इसके अलावा मोहे सुन-सुन आवे हंसी, घुंघट के पट खोल, झीनी-झीनी बीनी चदरिया, लागी लगन, कौन ठगवा मन से आदि गायन की प्रस्तुति दी गई. प्रस्तुति के दौरान तबले पर महेश यादव, वायलिन पर अब्दुल हनीफ लतीफ, हारमोनियम पर लक्ष्मण बंसल और दिनेश यादव की भूमिका रही.