कबीर वाणी से गूंज उठा शहीद भवन, कलाकरों ने दी मंत्र मुग्ध करने वाली प्रस्तुति
भोपाल। संस्कृति विभाग और स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा आयोजित कबीर महोत्सव के अंतर्गत कबीर गायन की प्रस्तुति शहीद भवन भोपाल में हुई. कबीर महोत्सव श्रुति विश्वनाथ ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो शहीद भवन भक्ति भाव से गूंज उठा. इस मौके पर उन्होंने 'म्हारे सतगुरु म्हारे देश में ना चंदा ना सूरज हम परदेसी पक्षी साधनों' जैसे कबीर के निर्गुण भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.