शाजापुर पहुंची मालवा- कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा - भजन गायक प्रहलाद सिंह टीपानिया
शाजापुर। मालवा- कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा शाजापुर पहुंची. कार्यक्रम में कबीर भजन गायक प्रहलाद सिंह टीपानिया के नेतृत्व में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. समारोह में अमेरिका, फ्रांस, जापान, कनाडा, इजराइल जैसे देशों के लगभग 27 कलाकार शामिल हुए.