हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ज्योति स्नान महोत्सव - दतिया न्यूज
दतिया। सिंधी समाज का ज्योति स्नान महोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. भगवान इंद्रदेव की पूजा की गई. लेकिन कोरोना काल को देखते हुए कार्यक्रम को छोटा रखा गया. जहां संतों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में ज्योति स्नान, अरदास एवं सत्संग कर वापस ज्योति को मंदिर ले जाया गया. इस दौरान समाज के बंधुओं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई.