जेपी हाई टेक कास्टिंग्स सेंटर के कर्मचारियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन - etv bharat
रीवा में जेपी हाईटेक कास्टिंग्स सेंटर को प्रबंधक ने एक कूट रचना के तहत 3 फरवरी से बंद कर दिया है, जिसके विरोध में 200 से अधिक सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने कई दिनों तक हड़ताल की, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते कलेक्टर और कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद भी श्रमिकों की मांगें पूरी नहीं होने के चलते बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को भी सैकड़ों श्रमिकों ने ज्ञापन सौंपकर कंपनी से निराकरण कराने की मांग की.