नौ दिनों की भक्ति के बाद विसर्जित हुए जवारे, जमकर नाचे भक्त - नाचे पंडा
छिंदवाड़ा। 9 दिनों तक मां भगवती की आराधना के बाद मूर्ती और जवारे विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है, छिंदवाड़ा में भी जवारे विसर्जन के दौरान माहौल भक्तिमय नजर आया, 41कलश के जवारे को विसर्जित किया गया.