क्षेत्र की खुशहाली के लिए मकर संक्रांति पर निकाली गई यात्रा - पैदल यात्रा
नीमच। मनासा में मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र की खुशहाली की कामना के साथ हर साल की तरह इस साल भी प्राचीनतम मंदिर आंतरी माताजी तक पैदल यात्रा निकाली गई. यात्रा ग्राम भदवा से डिजे ढोल और आतिशबाजी के साथ प्रारंभ हुई, जो ग्राम कड़ी और देंथल होते हुए आंतरी माताजी मंदिर पहुंची. यात्रा के आयोजक महेश गुर्जर (नलवा) ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के खुशहाली के लिए यह यात्रा मकर संक्रांति के पर्व निकाली जाती है. यात्रा के बाद महाआरती की गई.