साक्षर होने से ही अपने मौलिक अधिकारों को जानता है व्यक्ति- एडीजे नरेंद्र पटेल - ADJ नरेन्द्र पटेल
बुरहानपुर के नेपानगर औधौगिक प्रशिक्षण संस्था में 'जीव विधिक साक्षरता शिविर' का आयोजन किया गया. जहां ADJ नरेन्द्र पटेल ने शिविर में विद्यार्थीयों को कानून की बारीकियों की जानकारी दी. वहीं ADJ ने कहा की साक्षर होने से ही व्यक्ति अपने मौलिक अधिकारों के बारे मे जान सकता है, जो संविधान ने उसे दिये हैं. साथ ही ADJ नरेन्द्र पटेल ने नवनिर्मित न्यायालय भवन का भी अवलोकन किया और सुधार संबंधित जरुरी दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उनके साथ नेपानगर नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान भी मौजूद रहे.