जानें नाती को गोद में लिए अस्पताल के बाहर क्यों आंसू बहाती रही जनपद अध्यक्ष, कौन बना मददगार - शहडोल लेटेस्ट न्यूज
शहडोल। जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अपने नाती की इलाज कराने आईं जनपद अध्यक्ष मदद न मिलने पर रोने लगीं, अस्पताल में बैठी जनपद अध्यक्ष की न तो डॉक्टर्स सुन रहे थे और न, सिक्युरिटी गार्ड अस्पताल प्रबंधन ने भी उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था. जनपद अध्यक्ष मीरा कोल के रोने बिलखने की जानकारी जब एडीएम को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे जिसके बाद ही मीरा कोल के नाती का इलाज शुरू हो सका.