वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जन अस्मिता यात्रा शुरु, 28 विधानसभा क्षेत्रों का करेगी भ्रमण - mp rewa news
रीवा। शहर में कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम के सामने पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में जन अस्मिता यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा का शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाज, लोक गायन के साथ संतों की उपस्थिति में हुआ. प्रथम चरण की यात्रा 17 सितंबर तक चलेगी, जो कष्टहरनाथ की धरती समाप्त होगी. ये यात्रा विंध्य के सात जिलों सहित 28 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. जिसमें स्थानीय मुद्दे, आवारा पशु, किसानों की समस्या, बेरोजगारी सहित पूर्व सैनिकों की मांग को लेकर ये यात्रा निकाली जा रही है.