जैन समाज ने निकाली जिनवाणी शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत - Jain community took out Jinwani Shobha Yatra
रायसेन सिलवानी के मुख्य मार्गों से जैन समाज ने जिनवाणी शोभा यात्रा निकाली. इस रैली का जगह-जगह स्वागत और पूजन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी १०८ श्री तारण तरण मण्डलाचार्य महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. नगर भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंची. जिनवाणी के नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने बजरंग चौराहे पर पूजन किया, वहीं भाजपा युवा कार्यकर्ता मिलन जैन ने अपने निवास के सामने विधिपूर्वक पूजा की.