गांधी जी के संदेशों को जन- जन तक पहुंचाती 'जय जगत यात्रा' पहुंची मुरैना - Jai Jagat Yatra reached the city in murena
मुरैना। गांधी जयंती के दिन दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट से प्रारंभ होकर एकता परिषद की 'जय जगत यात्रा' मुरैना पहुंची. जिसका समाज सेवियों ने स्वागत किया. यात्रा में शामिल देश- विदेश के सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा गांधी सेवाश्रम जौरा भी पहुंचे. जहां पर गांधी जी की शांति और अहिंसा को लेकर कार्यकर्ताओं ने 2 दिनों तक मंथन किया.