बापू का संदेश लेकर चौरई पहुंची जय जगत पदयात्रा का लोगों ने किया जोरदार स्वागत - mp news
छिंदवाड़ा। बापू का संदेश लेकर आई जय जगत पदयात्रा का चौरई विधानसभा के घोड़ाबाड़ी में स्वागत के बाद रात्रि विश्राम समसवाडा में कराया गया, जहां गांधी विचारधारा को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन भी हुआ. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने लोगों से समाज में यात्रा के माध्यम से आ रहे बदलाव के बारे में चर्चा की. पदयात्रा शुक्रवार को समसवाडा से डूंगरिया खैरी होते हुए चौरई नगर पहुंचेगी.